सागर, 30 अगस्त 2025 – सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर में आज विद्याभारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संस्कृति परियोजना प्रमुख श्री राकेश जी दुबे एवं केशव शिक्षा समिति महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रमुख श्री अरविंद सिंह ठाकुर का प्रेरणादायी प्रवास हुआ।
प्रातः 9 बजे से आयोजित बैठक में नगर के प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं मोतीनगर के समस्त आचार्य परिवार ने सहभागिता की। वंदना सत्र में संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि संस्कृति महोत्सव केवल सांस्कृतिक आयोजन न होकर राष्ट्र निर्माण की सशक्त प्रक्रिया है। इससे बच्चों के भीतर भारतीय संस्कार, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का भाव विकसित होता है।
उन्होंने अधिक से अधिक भैया-बहनों से इस परीक्षा में भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि संस्कारनिष्ठ शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है।
कार्यक्रम उपरांत अतिथिगणों ने नगर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में संपर्क कर विद्याभारती योजना एवं संस्कृति बोध परियोजना का महत्व बताते हुए संस्कार युक्त शिक्षा के प्रसार पर बल दिया।
विद्यालय प्राचार्य श्री विनोद कुमार दुबे ने अतिथियों का तिलक-वंदन एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार खरे ने किया।
🙏🏾💐🌴🚲🌳🇮🇳