आज महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर सागर नगर के मोतीनगर चौराहा पर सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर, सागर द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई की आकर्षक झांकी निकाली गई तथा चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर घोष के साथ माल्यार्पण किया गया।
इस आयोजन में भैया-बहनों के साथ-साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला सदस्याएँ—श्रीमती अंजलि दुबे, सुश्री मित्रा जैन एवं श्रावणी देव—ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंजलि दुबे जी ने अपने संबोधन में कहा कि “महारानी लक्ष्मीबाई केवल इतिहास की वीरांगना ही नहीं, बल्कि हर भारतीय महिला के लिए साहस, स्वाभिमान और संघर्ष की जीवंत प्रेरणा हैं। विद्यार्थियों में यदि राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण की भावना प्रारम्भ से विकसित हो जाए, तो वे भविष्य में देश के मजबूत स्तंभ बनेंगे।”
प्राचार्य श्री विनोद दुबे ने कहा कि “महापुरुषों का जीवन हमें अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में दृढ़ निश्चय और सत्यनिष्ठा को अपनाएँ। विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज के लिए आदर्श नागरिक तैयार करना भी है।”
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री मनीष खरे ने कहा कि
“महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती हमें देशभक्ति, त्याग और अदम्य साहस की प्रेरणा देती है। विद्यार्थियों के मन में यदि राष्ट्र के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना जागृत हो जाए, तो वे अपनी ऊर्जा को समाज और देश के उत्थान में लगा सकते हैं। हमारा विद्यालय सदैव इसी भावना से बच्चों का मार्गदर्शन करता है।”
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री मनीष खरे, प्राचार्य श्री विनोद दुबे, विद्यालय परिवार के सभी आचार्य, दीदी एवं भैया-बहन उपस्थित रहे। पूरे चौराहे का वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत दिखाई दिया। राहगीरों एवं आसपास के प्रतिष्ठानों के लोगों ने भी अपने वाहन रोककर झांकी का दर्शन किया और इस प्रेरक पहल की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे। उन्होंने संकल्प लिया कि वे श्रेष्ठ नागरिक और आदर्श विद्यार्थी बनकर दिखाएँगे ताकि झांसी की रानी के बलिदान को व्यर्थ न जाने दें और अपनी युवावस्था की ऊर्जा को देशभक्त समाज निर्माण की दिशा में मोड़ सकें।
सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर भव्य कार्यक्रम
0
नवंबर 19, 2025


