*वर्ष 2014 से फरार छः स्थाई एवं पांच गिरफ्तारी वारंटियो को थाना बीना पुलिस ने किया गिरफ्तार*

पुलिसअधीक्षक महोदय सागर श्री अभिषेक तिवारी जी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना डॉ. संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे की गई कार्यवाही का खुलासा-* विवरण:- चुनावी आचार संहिता में वारंटी धर पकड़ की कार्यवाही के दौरान थाना बीना पुलिस द्वारा वर्ष 2014 के अपराध क्रमांक 287/14 धारा 323,294,506 के प्रकरण मे माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बीना, जिला सागर द्वारा आरोपी इलयास पिता गुलमो खां उम्र 35 साल निवासी मनोरमा वार्ड बीना के विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । जो आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था । उक्त फरार स्थाई वारंटी को आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर कच्चा रोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आज दिनांक को ही धारा 138 एन आई एक्ट के तहत आरोपी सत्येन्द्र पिता अजय पाल बुंदेला निवसी जवाहर वार्ड बीना एवं दरयाब पिता रामचरण लोधी निवासी मुराहर थाना त्योदा जिला विदिशा के विरुद्ध भी स्थाई गिरफ़्तारी वारंट माननीय अदालत द्वारा जारी किये गये थे जिन्हें आज दिनांक को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया। श्रीमान न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय प्रथम श्रेणि बीना के प्रकरण क्रमांक 267/10 मे फरार स्थाई गिरफ़्तारी वारंटी संतोष पिता वृन्दावन लोधी निवासी ग्राम मालखेड़ी थाना बीना के विरुद्ध धारा 279,337, 427 ताहि के ताहत जारी किए गए स्थाई गिरफ्तारी वारंट के पालन में गिरफ़्तार कर मननीय न्यायालय पेश किया गया एवं प्रकरण क्रमांक 433/15 में अरोपी सुरेश पिता गया प्रसाद मेंना उमरा 28 वर्ष निवसी ग्राम मूडरी थाना त्योंदा जिला विदिशा के विरुद्ध धारा 34 अबकारी अधिनियम के तहत स्थाई गिरफ़्तारी वारंट प्राप्त हुआ था जिसे तमील कर न्यायालय पेश किया गया । एवं प्रकरण क्रमांक 946/16 मे आराेपी जीतू उर्फ जितेंद्र पिता परमानंद अहिरवार निवासी ऐरन थाना आगासोद के विरूद्ध धारा 294 323 506 में स्थाई गिरफ्तारी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था जिसके पालन में आज उक्त वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय अदालत पेश किया गया। उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर, उनि लखन राज, कमलेश सेंगर, कविता,रामदीन, प्रेम सिंह, प्रआ. राजा,जागेश्वर, सुरेंद्र,सतीश एवं आऱ. लोकेन्द्र, सतेन्द्र, कमल, मुकुल, गजेंद्र, दीपसिंह, यशवंत, भूपेश की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!