मोतीनगर पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये 05 आरोपियो को आग्नेय शस्त्रों, घातक अस्त्रों व वाहनों के साथ किया गिरफ्तार और की गई

चोरी का खुलासा घटना का विवरण- श्रीमान अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, श्रीमान लोकेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान यश विजीरिया नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन मे शहर मे सघंन चैकिंग अभियान चलाकर आदर्श आचार सहिंता का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है जिसमें सागर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं जिसमें गुण्डे एवं निगरानी बदमाशो पर भी लगातार कार्यवाहियों की जा रही हैं। " (01)– दिनाँक – 04.11.2023 के मध्य रात्रि थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक संधीर चौधरी मुखविर के द्वारा सूचना मिली कि 05 सशस्त्र बदमाश कट्टा, रॉड, छुरा, चाकू और लूट की अन्य सामग्रियाँ लेकर महेश दाल मील के सामने मण्डी बायपास ईट भट्टे के पास में बैठकर डकैती करने की योजना बना रहे हैं जो एक सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु उक्त वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुऐं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर 04 टीमें तैयार करके मुखविर द्वारा बताये स्थान पर घेरा बंदी करने पर पाया कि उक्त 05 सशस्त्र बदमाश आपस में बाई–पास स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे और उनकी दो नग दो पहिया वाहन भी वहीं खडे थे जो बगैर समय गवाये दाबिश देने पर मौके पर थाने का 01. ( नामचीन गुण्डा ) गोलू उर्फ यश कोरी उम्र 22 साल, 02 ( नामचीन चोर ) उदय पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 19 साल, दोनो निवासी ईतवारी टौरी सागर, 03 ( नामचीन चोर) नीलेश पिता देवेन्द्र पटेल उम्र 23 साल, निवासी-धर्माश्री आवासीय कालौनी सागर, 04. आजाद पिता रामेश्वर प्रसाद सेन उम्र 23 साल निवासी संतरविदास वार्ड सागर और 05. शरद पिता संजय वाल्मीक उम्र 19 साल, निवासी- राजीव नगर वार्ड सागर को हिरासत में लिया गया। जिसमें आरोपी नीलेश पटैल के पास से एक देशी कट्टा एक जिन्दा राउण्ड व दो मोबाईल, आरोपी गोलू उर्फ यश कोरी से एक बटनदार चाकू 02 मोबाईल और एक काले रंग की एक्सिस स्कूटर आरोपी शरद वाल्मीक से सब्बल एक मोटरसाईकिल 01 मोबाईल आरोपी आजाद उर्फ यश सेन से एक धारदार चाकू, रास्सा और मिर्ची पाउडर तथा आरोपी उदय अहिरवार से एक बटनदार चाकू व 01 मोबाईल जब्त की गई है। थाना मोतीनगर में उक्त अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। " " (02)- इसी प्रकार दिनाँक 19.10.2023 को थाना मोतीनगर क्षेत्र मे स्थित भग्योदय तीर्थ के पीछे स्थित कालोनी में हुई चोरी में सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर उक्त पाँचों गिरफ्तारशुदा आरोपियों नीलेश पटेल, गोलू उर्फ यश कोरी, उदय अहिरवार, आजाद उर्फ यश सेन और शरद वाल्मीक से दिनाँक 04.11.2023 को ही पूछताछ करने पर इन पाँचों आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त सभी मोबाईल, एक काले रंग की एक्सिस स्कूटर और एक मोटरसाईकिल जब्त करते हुयें घटना में चोरी गई एल.सी.डी.टी.व्ही. और एक सिल्वर रंग की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल जब्त की गई है। अन्य चोरी गई सामग्रियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सभी उक्त गिरफ्तार शुदा आरोपियान आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं । सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक एस. चौधरी थाना प्रभारी मोतीनगर, 02. उनि शशिकांत गुर्जर, 03. उनि लखन डाबर, 04 उनि ललित बेदी, 05. सउनि सोहन मरावी, 06. प्रआर जानकी रमण मिश्रा, 07. प्रआर नदीम खान, 08. प्रआर. दुर्गेश पटेल 09. प्रआर परम लाल 10. आर पवन 11. आर. कराम 12. योग प्रकाश 13. आर. अमर सायबर सेल 14. सै0 विजय देवालिया थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा आदतन अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । मोतीनगर पुलिस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!