बाघराज वार्ड की कुशवाहा समाज ने बैठक में विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन का किया सम्मान।*
0
नवंबर 04, 2023
सागर ।बाघराज वार्ड स्थित कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा वृहद बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को आमंत्रित किया गया,बैठक का आयोजन बाघराज वार्ड की पूर्व पार्षद स्वर्गीय पुष्पा पटेल के पति एवं कुशवाहा समाज के नेता लोकनाथ पटेल के द्वारा किया गया बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोगों ने विधायक जैन के प्रति अपना समर्थन जताया और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए उनका सम्मान किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि बाघराज वार्ड एवं हमारी बहन श्रद्धेय पुष्पा पटेल एक दूसरे की पूरक है आज उनकी माताजी और पूरा परिवार यहां विराजमान है बहन पुष्पा जी ने पूरे शिद्दत के साथ बागराज वार्ड की सेवा की है और उनके कार्यों को आगे बढ़ने का कार्य हम सभी का है प्रयास कर रहे हैं कि हमारा बाघराज वार्ड विकास की दिशा में एक नंबर पर हो, उनकी इस कार्यशैली को उनके पति लोकनाथ पटेल ने आत्मसात किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चारों ओर विकास किया है हमारा सागर शहर कहां से कहां पहुंच गया है अब हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है और पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर फिर से कमल खिलाना है उन्होंने मातृशक्ति को मां दुर्गा का स्वरूप बताते हुए आह्वान किया कि यह धर्म और धर्म की लड़ाई है सत्य और सत्य की लड़ाई है इसमें सत्य और धर्म का साथ देते हुए अधर्मियो का नाश करें। इस अवसर पर लोकनाथ पटेल,जगदीश तिवारी, कुंदनलाल पटेल,राजू पटेल,सुनील पटेल,काशीराम पटेल,राम प्रसाद पटेल,पप्पू पटेल,चक्रेश पटेल,रूप किशोर मुक्क्दम,श्रीमती बबिता पटेल,श्रीमती रानी पटेल,रामजी पटेल अभिषेक जैन,संकल्प जैन,पलाश चौबे उपस्थित थे।।
Tags