गली गली में पुष्प वर्षा कर कांग्रेस प्रत्याशी का किया स्वागत

*महिलाओं के साथ साथ युवाओं का कांग्रेस को मिल रहा समर्थन* सागर। कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के महिलाओं के साथ साथ युवा वर्ग का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने मोतीनगर क्षेत्र में रविशंकर वार्ड और मोहन नगर में प्रचार किया। जहां उनका हर गली में पुष्प बरर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उनका साथ युवा वर्ग ने उनका साथ दिया। कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने शनिवार को प्रचार रविशंकर वार्ड से शुरू किया। जो पुराने मोतीनगर थाने से प्रारंभ होकर, दुल्हा देव गली, रविशंकर स्कूल के सामने वाला मार्ग, महाकाली तिगड्डा, रामबाग मंदिर होते हुए मोहन नगर वार्ड में नरेंद्र चौबे की गली, मिश्रा मार्ग, बिहारी जी म्ंदिर के पीछे से बड़ा बाजार, बिहारी जी मंदिर से रामबाग चौराहा, टेहरे वाले शुक्ला मार्ग होते हुए मोतीनगर चौराहे तक चला। *पंडाल लगाकर कर किया स्वागत* शनिवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन का क्षेत्र की जनता ने पंडाल लगाकर स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता के घर और नरेश भंवरी जी के घर पर कांग्रेस प्रत्याशी का भव्य स्वागत हुआ। साथ ही क्षेत्र की जनता ने कहा कि यह क्षेत्र कांग्रेस का समर्थक है। इस बार कांग्रेस की ही सरकार आएगी। *मतदातों से कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना अमूल्य मत देने की अपील* सागर विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकर वार्ड में जिला युवा कांग्रेस के तत्वधान में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन के जनसम्पर्क कर मतदातों से कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना अमूल्य मत देने की अपील की। *पूर्व भाजपा पार्षद कांग्रेस में शामिल* कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के जनसंपर्क के दौरान पूर्व भाजपा पार्षद अखलेश घोसी ने अपने कई साथियों के साथ शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। जनसंपर्क के दौरान शनिवार को सुरेंद्र सुहाने, प्रदीप गुप्ता पप्पू, मुन्ना चौबे भूपेंद्र मुहासा,जिला उपध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे विजय साहू, सिंटू कटारे, विभु जैन, चंदन सुहाने, अभिषेक मिश्रा, अमर सोनी, रजिया सुल्तान, रेखा सोनी, रणजीता राणा, जितेंद्र, रोहन, चमन अंसारी, शैलेंद्र गुप्ता, अशोक साहू, अब्बू घोषी, महेंद्र दुबे, सागर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सागर सेवादल यंग बिग्रेड जिला अध्यक्ष सागर साहू, कुंजीलाल, युवा कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष रीतेश रोहित, नीलेश अहिरवार, चक्रेश रोहित, सेवादल यंग बिग्रेड सागर विधानसभा अध्यक्ष तरूण कोरी, आनंद अहिरवार, धीरज चंदेलिया, आदिल राईन, लकी अली, शनि चौधरी एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्तागण शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!