बदमाशों ने कम कीमत पर मांगी शराब, नहीं देने पर दुकान पर फेंका बम, CCTV में कैद हुई घटना खड़े लोग झुलस गए
0
नवंबर 03, 2023
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बदमाशों ने शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया। इस घटना में वहां खड़े लोग झुलस गए। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात की बताई जा रही। 16 सेकंड के सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब की दुकान के बाहर दो युवक आते हैं। इसमें से एक ने पीली टीशर्ट और दूसरा ग्रीन टी-शर्ट पहने हुए है। इसके बाद वहीं खड़े होकर पेट्रोल बम में माचिस लगाकर दुकान पर फेंककर भाग जाते हैं।
इधर बम से लगी आग से वहां खड़े लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जिसमे तीन लोग मामूली झुलस भी गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा और जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि वाइन शॉप वाले का शराब के पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था।
Tags