जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर के तत्वाधान में सागर विधानसभा प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी
0
नवंबर 03, 2023
सागर |
जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर के तत्वाधान में सागर विधानसभा प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी है। इसी श्रृंखला में केशवगंज एवं सूबेदार वार्ड में अभियान चलाया गया, जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व कर रहे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जायेगी एवं 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया जायेगा। किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा एवं 5 हॉर्स पावर तक बिजली मुफ्त प्रदान की जायेगी।
जनसंपर्क अभियान विवेकानंद वार्ड से शुरू होकर केशवगंज वार्ड की गलियों कूचो से होता हुआ कांच मंदिर पर समाप्त हुआ। सभी जगह कांग्रेस की भावी योजनाओं की जानकारी के पर्चे बांटे गए। सभी जगह भारी जन समर्थन मिला। जनसंपर्क अभियान स्थानीय नेताओं ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी एवं पार्षद प्रतिनिधि चमन अंसारी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
अभियान में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, अवधेश तोमर, ओमप्रकाश पांडे, आनंद तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय प्रेमनारायण विश्वकर्मा एवं समीर खान, रवि यादव, पार्षद ताहिर खान, नरेंद्र मिश्रा, लीलाधर सूर्यवंशी, बिल्ली रजक, शिवनारायण सोनी, श्रीदास रैकवार, घनश्याम परिहार, शालू पठान, हामिद अंसारी, बृजमोहन निर्मलकर, कोमल आनंद, इमरान खान, संदीप खटीक, सौरभ खटीक, हरिनारायण कोरी, गोविंद प्रसाद रजक, राजू कोरी, मुन्ना लाल साहू, संजय यादव, दुर्गा रावत, नरेंद्र अहिरवार, मुरलीधर चौधरी आदि उपस्थित थे। जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. दिनेश पटैरिया ने बताया कि 4 नवंबर को रविशंकर एवं मोहन नगर वार्ड में जनसंपर्क अभियान संपन्न होगा जो प्रातः 10:30 बजे पुराने मोती नगर थाने से प्रारंभ होगा।
सादर प्रकाशनार्थ
भवदीय डॉ. दिनेश पटैरिया
जिला प्रवक्ता शहर कांग्रेस
Tags