*स्कूल चले अभियान के अंतर्गत एक्सीलेंस स्कूल पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत*

 *स्कूल चले अभियान के अंतर्गत एक्सीलेंस स्कूल पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत* 



 *एक्सीलेंस स्कूल के प्रवेश उत्सव में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत* 


*स्कूल चले अभियान एक उत्सव है: गोविंद सिंह राजपूत* 


 *शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ मित्रवत व्यवहार करें: गोविंद सिंह राजपूत* 


 *बिना मेहनत और परिश्रम के सपने साकार नहीं होते :गोविंद सिंह राजपूत* 



स्कूल चले अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक्सीलेंस स्कूल में छात्र-छात्राओं को प्रवेश उत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मंत्री श्री राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल चले अभियान एक उत्सव है जिसे सभी स्कूलों में धूमधाम से मनाया जाता है छुट्टियों के बाद बच्चे स्कूल आते हैं जिनका स्वागत स्कूल के शिक्षक करते हैं श्री राजपूत ने कहा कि शिक्षकों को छात्र-छात्राओं से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उन्हें अपनी सारी समस्याएं बता सके और शिक्षक उन समस्याओं का हल कर सके। श्री राजपूत ने छात्र-छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा कि एक समय था कि जब इतनी सुविधा नहीं थी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे लेकिन आज सारी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध है इसलिए सभी बच्चे मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें क्योंकि बिना मेहनत और परिश्रम के सपने साकार नहीं होते ।मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रही है सी एम राइज स्कूल खोलकर छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है सरकार छात्र-छात्राओं के हित में है और उनके साथ हर कदम पर खड़ी है हमारा संकल्प है हर छात्र छात्रा पढ़े लिखे अपने देश, प्रदेश का नाम रोशन करें जिनके लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप भी चलाई जा रही है श्री राजपूत ने सभी छात्र-छात्राओं को नए सत्र की शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी। 

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि आज आप सभी के लिए मंगल दिवस है जब आपकी स्कूल प्रारंभ हुई है आप सभी पूरे मन लगाकर विद्यालय में आए और पढ़ाई करें उन्होंने कहा कि यह सही है या आप सभी ने लंबी छुट्टियों का आनंद लिया है इसलिए पढ़ाई में अभी दो-चार दिन का समय आपको अवश्य लगेगा किंतु उसके बाद पूरे मन लगाकर पढ़ाई करें कलेक्टर श्रीआर्य ने कहा कि आप सभी को शासन के द्वारा निशुल्क पाठ पुस्तक साइकिल सहित अन्य सामग्री प्रदान की जाती है साथ में छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है आप सभी अपने-अपने बैंक अकाउंट एवं समग्र आईडी को अपडेट कर कर विद्यालय में जमा करें जिससे कि आपकी जानकारी पूर्णता सही हो और आपको शासन की योजनाओं का शपथ प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके ऐसा अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और विद्यालय सहित जिले के संबंध में जानकारी प्रदान की इस अवसर पर ,रामेश्वर नामदेव ,पप्पू  फुसकेले ,नरेंद्र अहिरवार, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी संस्था के प्राचार्य  सुधीर तिवारी एडीपीसी  अभय श्रीवास्तव  मनीष नेमा सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

 इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तक के वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!