डॉ गौर की स्मृतियों के रूप में बस स्टैंड व मूर्ति वापिस स्थापित की जाएं - राजकुमार पचौरी

 जन आस्थाओं पर चोट कर तानाशाहीपूर्ण तंत्र से प्रशासन चला रही है भाजपा सरकार -राजकुमार पचौरी 



डॉ गौर की स्मृतियों के रूप में बस स्टैंड व मूर्ति वापिस स्थापित की जाएं 

- राजकुमार पचौरी


जन समस्याओ को लेकर वृहद आंदोलन की कांग्रेस की रणनीति तैयार 


सागर /18 जून। शहर की जन समस्याओं एवं जन भावनाओं को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक राजीव गांधी भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जन आस्थाओं पर चोट कर तानाशाहीपूर्ण तंत्र के माध्यम से प्रशासन चला रही है। पचौरी ने कहा कि जहाँ एक ओर सागर जिले की जनता पुराने बस स्टेण्ड की समाप्ति से लगातार परेशान हो रहीं हैँ, वहीं सिविल लाइन चौराहे पर डॉ गौर की मूर्ति को हटाया जाना सागर की जनता की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ हैँ।

   बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व निगम अध्यक्ष पं त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, चक्रेश सिंघई,प्रवक्ता गण डॉ संदीप सबलोक, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, प्रदीप पांडे, श्री दास रैकवार, पवन पटेल, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शरद पुरोहित, सुरेंद्र चौबे, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे अंकलेश्वर दुबे ने चर्चा में हिस्सा लिया।

   बैठक का संचालन जिला कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

    गौर बस स्टैंड के रूप में गौर साहब की स्मृतियों को पुरानी जगह पर वापिस लौटाने, शहर में हो रहीं चोरियो, महाकवि पदमाकर की मूर्ति की पुनः स्थापना समेत अन्य मुद्दों पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने को सहमति बनी।

      चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि सबसे पहले जिला प्रशासन से समय लेकर सामूहिक चर्चा की जाएगी. यदि इससे सहमति नहीं बनती हैँ तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जिनमे वार्ड स्तर पर हस्ताक्षर अभियान, ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन, जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस और शहर बंद के आव्हान का निर्णय लिया गया।

       बैठक में प्रमुख रूप से राकेश राय,ताहिर खान,शैलेंद्र तोमर,प्रदीप पप्पू गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, एड.राहुल खरे, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी ,  दीनदयाल तिवारी लीलाधर सिंह सूर्यवंशी जितेंद्र चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा योगराज कोरी समीर खान जमुना प्रसाद सोनी मीना पटेल जय रैकवार काशीराम नेता अशोक नागवानी,गोपी लाल यादव,दामोदर कोरी महेश अहिरवार सुनील पावा कुंजी लड़िया चंद्रप्रभा दुबे डॉ किरण लता सोनी राकेश छाबड़ा मीरा अहिरवार गोपाल प्रजापति अंकुर यादव जाहिद ठेकेदार पवन जाटव हरिश्चंद्र सोनवर गुरु सेन महेश सेन बाबू मछंदर भैयन पटेल आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!